बॉलीवुड में रातो रात किसी अभनेता को बुलंदियों पर पहुँचाने वाले फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि जब बारी उनके बेटे की आएगी तो दर्शक उसे पूरी तरह से नकार देंगे. जी हाँ इस ही कुछ हुआ अब्बास के बेटे मुस्तफा बर्मावाला के साथ में. जिनकी हालिया रिलीज फिल्म मशीन बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हो गई. यह मुस्तफा की डेब्यू फिल्म थी.
और अपनी पहली फिल्म से मुस्तफा दर्शको को इम्प्रेस करने में नाकामियाब रहे. खबरों की माने तो जुहू के PVR में इस फिल्म को देखने केवल एक आदमी पंहुचा जिसके बाद इस फिल्म के सारे शो उतार दिए गए. यह इतिहास में पहली बार है की अब्बास-मस्तान की फिल्म की इतनी बुरी हालात हो.
25 करोड़ के लागत में बनी फिल्म मशीन अब तक केवल 2 करोड़ रूपए ही कमा सकी है. आपको बता दे कि अब्बास-मस्तान की जोड़ी अब तक हमराज,रेस,रेस 2 ,बादशाह ,अजनबी और एतराज जैसी सुपरहिट फिल्मो का निर्माण कर चुकी है. आपको बता दे कि फिल्म मशीन में कियारा अडवाणी, और रोनित रॉय भी मुस्तफा के साथ में नजर आये थे.
बाहुबली का स्टार सलमान खान की टाइगर जिन्दा है में बनेगा विलन
'टाइगर जिंदा है' का टाइगर अपनी हिरोइन संग फिर से नजर आया...