जूनियर हॉकी  World Cup : जर्मनी खेलेगी अब  क्वार्टर फाइनल
जूनियर हॉकी World Cup : जर्मनी खेलेगी अब क्वार्टर फाइनल
Share:

नयी दिल्ली : 6 बार से लगातार चैंपियन बन रही जर्मनी इस बार भी जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के  क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. जर्मनी और जापान के बीच हुए इस मुकाबले में 6 -1 से जापान को हार का सामना करना पड़ा.सभी पूल में वरीयता हासिल करने वाली जर्मनी टीम ने पूल सी में 9 अंको के साथ टॉप पर रही है.

जर्मनी ने तीसरे मिनट में स्टेब के गोल से खाता खोला और 63 वे मिनट में लुकास ने गोल दागा.जर्मनी खिलाडी एंटन बोकेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 वे 39 वे मिनट में 2 गोल दागे. इसके अलावा ओले प्रिंज ने 54 वे मिनट और टिम हर्जबर्च ने 58वें मिनट में एक एक गाल दागे. इस बीच जापान ने 67 वे मिनट में केवल एक गोल ही किया.

बता दे कि पूल-बीमें यूरोप की दो टीमों बेल्जियम और नीदरलैंड के बीच हुए कांटे के मुकाबले में बेल्जियम ने नीदरलैंड को 3-2 से हराया था और अपनी दावेदारी मजबूत की थी.वही खेल के आखिरी मिनट तक 2-2 गोल की बराबरी पर चले इस कांटे के मुकाबले में हेनरी ने 69वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दागकर बेल्जियम को जीत हासिल करवाई. पूल-बी के एक मकाबले में मलेशिया ने मिस्त्र को 2-0 से हराया

जूनियर हॉकी टीम की जीत, कहा क्रिकेट टीम से मिली प्रेणना

जापान की जूनियर हॉकी टीम पर तानी बन्दुक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -