राहुल गांधी के छुट्टी विवाद को लेकर ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
राहुल गांधी के छुट्टी विवाद को लेकर ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी हाल ही में अमेरिका के दौरे पर पहुंचे। मगर जिस एस्पेन में राहुल शामिल हुए उसे लेकर इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष जुनैद काजी को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि राहुल गांधी एस्पेन में मौजूद हैं। कांग्रेस कार्यालय द्वारा इस मामले में ट्विट कर कहा गया कि राहुल की फोटो देखने के बाद उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि राहुल एस्पेन में हें। जुनैद काजी ने उन्हें जानकारी न दिए जाने की बात पर इस्तीफा दे दिया।

इस मामले में जुनैद ने कहा कि राहुल एस्पेन में थे मगर चार्ली रोज के कार्यक्रम में उन्होंने भागीदारी नहीं की। कार्यक्रम के सभासदों में राहुल का नाम शामिल नहीं किया गया। जुनैद ने कहा कि राहुल द्वारा प्रवासी भारतीयों के हित में तो कभी विचार नहीं किया गया फिर अचानक वे क्यों इस कार्यक्रम में पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर काबिज करने में प्रवासियों का भी बड़ा योगदान है। दूसरी ओर इंडियन नेशनल ओवरसीज़ कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने जुनैद के अध्यक्ष होने की बात से ही इंकार किया है उन्होंने कहा कि वे इस तरह के किसी भी नाम के व्यक्ति को नहीं जानते हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -