सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने खेहर, राष्ट्रपति ने दिलाई शपत
सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने खेहर, राष्ट्रपति ने दिलाई शपत
Share:

नई दिल्ली : आज सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने अपने पद की शपत ली. उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा अपने पद की शपत दिलवाई गई. इस दौरान समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. गौरतलब है कि कल पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर रिटायर हुए. उनकी जगह जस्टिस जेएस खेहर सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने है. कल टीएस ठाकुर के काम के आखिरी दिन विदाई पार्टी भी हुई. इस पार्टी में जस्टिस जेएस खेहर समेत अदालत के ज्यादातर जज, वकील और इम्प्लॉई मौजूद थे.

इस दौरान परम्परा के अनुसार पहले जस्टिस खेहर बोले, फिर जस्टिस ठाकुर. इस दौरान माहौल काफी हँसी-ख़ुशी भरा रहा. अपने विदाई समारोह में जस्टिस ठाकुर ने कहा कि, 'मैं 7 साल में यहां 27 जजों के रिटायरमेंट समारोह में शामिल हो चुका हूं, लेकिन इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी. इस दौरान जस्टिस ठाकुर का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला. उन्होंने कहा कि "लोग सबसे डरावने चीफ जस्टिस को जाते देखने आए हैं."

इसके अलावा उन्होंने कहा, "मैं यहाँ तक आ गया हूँ, अब इससे आगे जाने की ख्वाइश नहीं है, इसलिए कोर्ट के अंदर और बाहर खुल के बोलता हूँ." इसके अलावा उन्होंने युवा वकीलों को कहा कि, "मेहनत ही आपकी पूंजी है. खूब मेहनत करें और अपने मुवक्किल, प्रतिद्वंद्वी वकील व जजों का सम्मान हासिल करें.

बार बार अध्यादेश लाकर संविधान के साथ धोखाधड़ी कर रही सरकार

हाई कोर्ट जजों के ट्रांसफर मामले में...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -