केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के स्वागत में टूटा 'साइलेंट जोन' का नियम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के स्वागत में टूटा 'साइलेंट जोन' का नियम
Share:

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ही सरकार द्वारा बनाए हुए नियमो की जमकर अवहेलना की, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने चंडीगढ़ के पीजीआई में साइलेंट जोन के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जब हिमाचल महासभा के 15वें वार्षिक समारोह में उद्घाटन के तहत पीजीआई चंडीगढ़ में शरीक होने के लिए बतौर अतिथि उपस्थित हुए थे. जब वे वहां पर पहुंचे तो उनके समर्थको ने अस्पताल के परिसर में ही उनके स्वागत में जमकर ढोल-नगाड़े बजाना शुरू कर दिया. पीजीआई चंडीगढ़ के 'साइलेंट जोन' में उन्होंने ढोल नगाड़े बजाकर नियम की अवहेलना की व खास बात तो यह रही की जेपी नड्डा ने ऐसे में ढोल नगाड़ो को शांत नही कराया.

उस वक्त वहां पर पीजीआई के निदेशक डॉ. योगेश चावला के साथ-साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन व विनीत जोशी जो की सीएम के सहायक मिडिया सलाहकार है वह भी मौजूद थे. किसी ने भी पीजीआई में इस शोर-शराबे को बंद नही कराया. बता दे की अस्पताल में इलाजरत मरीजों को ध्यान में रखते हुए वहां पर अस्पतालों को 'साइलेंट जोन' की श्रेणी में रखा गया है. इसके बावजूद यह नियम तोड़ा गया. 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -