'PM मोदी ने 42 हजार करोड़ रुपये सैनिकों के घर में पहुंचाए', गंगोत्री में बोले जेपी नड्डा
'PM मोदी ने 42 हजार करोड़ रुपये सैनिकों के घर में पहुंचाए', गंगोत्री में बोले जेपी नड्डा
Share:

आप सभी को बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP- बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) उत्तराखंड (Uttarakhand) के दौरे पर हैं। ऐसे में आज उन्होंने गंगोत्री (Gangotri) के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने विरोधियों पर निशाना साधा। जी दरअसल जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'आज हमारी आदरणीय दीदी लता जी हम सभी के बीच नहीं रही। लता जी ने संगीत की दुनिया में स्थान तो बनाया ही, साथ ही वो ममता, मानवता की प्रतीक थी। इसलिए उनका व्यक्तित्व संगीत के साथ ही बहुत बड़ा था। आज ऐसी महान आत्मा हम सभी के बीच नहीं रही, इससे देश शोकाकुल है।'

इसी के साथ उन्होंने कहा कि, 'मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक का सालाना हेल्थ कवरेज दिया है। उत्तराखंड में इस योजना के साथ-साथ अटल आयुष्मान योजना भी चल रही है जिसमें भी सालाना 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज दिया जा रहा है।' आगे उन्होंने कहा- 'ओआरओपी की डिमांड 1971-72 में उठी थी, आज मोदी जी ने 42 हजार करोड़ रुपये ओआरओपी के माध्यम से सैनिकों के घर में पहुंचाए हैं और 1.16 लाख उत्तराखंड के सैनिक हैं जिनके घर में सुविधा पहुंचाई गई है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश भर में करीब 10 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त बांटे गए हैं। वहीं उत्तराखंड में 3.65 लाख गैस कनेक्शन बांटे गए हैं। ये महिलाओं का सशक्तिकरण है।'

आप सभी को बता दें कि जेपी नड्डा ने आज विधानसभा गंगोत्री से प्रत्याशी सुरेश चौहान जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जी हाँ और उससे पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किए। वहीं इस दौरान जनता का अपार जनसमर्थन भाजपा के विजय संकल्प को दोहराने के लिए संकल्पित दिखा।

बीजेपी ने स्थगित किया चुनावी घोषणा पत्र का कार्यक्रम, लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा मौन

UP Elections-2022: आज जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र, जनता की राय से संकल्प पत्र हुआ है तैयार

कर्नाटक हिजाब विवाद: शिक्षा प्रणाली के 'तालिबानीकरण' की अनुमति नहीं देंगे: भाजपा प्रमुख

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -