जीत के बाद डुमिनी ने की संजू सैमसन की जमकर तारीफ़
जीत के बाद डुमिनी ने की संजू सैमसन की जमकर तारीफ़
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा खिलाड़ी संजू सैमसन के साथ अहम भूमिका निभाने वाले जेपी डुमिनी ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर मुंबई इंडियंस को 10 रन से हारने के बाद अपने बयान में कहा कि मैच में उस महत्वपूर्ण समय आपसी सामंजस्य बिठाना जरूरी था.

ता दें कि डुमिनी ने संजू के साथ 71 रन की साझेदारी निभायी जिसकी बदौलत टीम चार विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाने में सफल रही. डुमिनी ने नाबाद 49 रन बनाये.

डुमिनी से जब मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया कि उन्होंने युवा सैमसन को किस तरह प्रेरित किया तो उन्होंने कहा, ‘‘उस समय टीम के लिये 2-3 ओवर तक टिके रहना काफी अहम था जिसके लिये आपसी समझ और सामंजस्य की जरूरत थी. हमने यही किया, जिससे हम यह अहम साझेदारी बनाने में सफल रहे. ’’ 

मैन ऑफ द मैच रहे सैमसन ने कहा, ‘‘टीम का हिस्सा होना शानदार लगता है. जब जेपी क्रीज पर उतरे तो हमने अच्छी साझेदारी बनाने के बारे में बात की. जेपी ने मेरा अच्छा साथ निभाया. हम एक टीम के तौर पर अच्छाखेल रहे हैं. ’’

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -