जोस बटलर ने दिया आईपीएल को धन्यवाद
जोस बटलर ने दिया आईपीएल को धन्यवाद
Share:

इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2018 में राजस्थान के लिए कई मैचों में मैच जिताऊं पारियां खेली थी. आईपीएल के बाद स्वदेश लौटे बटलर को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह दी गई थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन भी किया. हालांकि बटलर ने अपने टेस्ट टीम में चुने जाने का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया है. उनका कहना है कि आईपीएल से उन्हें आत्मविश्वास मिला, जिसकी बदौलत वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर पाए.

बता दें कि जोस ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 67 रन बनाए थे जबकि लीड्स में खेले गए मैच में उन्होंने नाबाद 80 रन की पारी खेली थी. बता दें कि बटलर ने साल 2014 से एक भी प्रथम श्रेणी शतक नहीं जमाया है, हालांकि बावजूद इसके उनका टेस्ट टीम में सिलेक्शन चौकाने वाला फैसला था. उन्होंने कहा कि, 'आईपीएल से मेरा आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा. भारत में उस तरह दबाव के हालात में इतने सारे दर्शकों के सामने खेलना, इससे मुझे पता चला कि मैं कहां हूं और कहां जा सकता हूं.'

बटलर ने कहा कि, 'मेरे लिए सफलता का मूलमंत्र है कि अपने पर दबाव डाले बिना खुलकर खेलो. अब मैं टेस्ट में भी वैसे ही सोचता हूं. अब बाहरी किसी बात के बारे में नहीं सोचता और पूरा फोकस अपने खेल पर रखता हूं.' उन्होंने टेस्ट और टी-20 के खेल में अंतर बताते हुए कहा कि, 'टी20 में मैच लगातार होते हैं तो आपको पता होता है कि फिर दूसरा मौका मिलने को है. एक नाकामी के बाद फिर आप कामयाब हो सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं होता.'

 

गाली लिखे बल्ले से खेला ये खिलाडी, पड़ी ICC की नजर

फीफा वर्ल्ड कप 2018 : दीवानगी होगी चरम पर

वकार यूनुस ने रमजान में क्या कर डाला जो मांगनी पड़ी माफ़ी?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -