खदान की गहराई
खदान की गहराई
Share:

tyle="text-align:justify">एक बार संता और बंता एक कोयले की खदान में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो मैनेजर पहले बंता को बुलाता है और उसका इंटरव्यू लेता है।
मैनेजर: क्या तुमने पहले कभी किसी कोयले खदान में काम किया है?
बंता: जी हाँ बिल्कुल।
मैनेजर: अच्छा तो बताइये संता सिंह जी खदान की गहराई कितनी थी?
बंता: जी 20 फुट।
इतना सुनते ही मैनेजर गुस्से से लाल हो जाता है और बंता को ये कहकर बाहर निकाल देता है की तुम झूठ बोल रहे हो कोई खदान 20 फुट गहरी होती है क्या ! मैनेजर की बात सुन बंता बाहर आ जाता है और संता को अन्दर हुई सारी बात बताता है और कहता है,"अगर मैनेजर अन्दर तुमसे खदान की गहराई के बारे में पूछे तो ज्यादा से ज्यादा बताना।"
उसके बाद संता की बारी आती है तो मैनेजर फिर उस से वही सवाल पूछता है।
मैनेजर: क्या तुमने इस से पहले कभी खदान में काम किया है?
संता: जी हाँ।
मैनेजर: अच्छा तो उस खदान की गहराई कितनी थी?
संता: जी 20,000 हज़ार फुट।
मैनेजर: बहुत बढ़िया तो एक बात और बताओ कि इतनी गहराई में काम करते वक्त तुम किस तरह की लाईटों का प्रयोग करते थे?
संता: जी मुझे कभी लाईटों की ज़रूरत नहीं पड़ी क्योंकि मेरी दिन की शिफ्ट होती थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -