बॉलीवुड के दिलकश अभिनेता वरुण धवन, जॉन अब्राहम और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के अभिनय से सजी फिल्म जिसका नाम 'ढिशूम' है सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म कि शूटिंग पूरी हो गई है तथा इस फिल्म को डायरेक्टर रोहित धवन ने निर्देशित किया है. तथा सुनने में आया है की फिल्म 'ढिशूम' का नया पोस्टर भी जारी किया जा चूका है।
'ढिशूम' के इस पोस्टर में अभिनेता वरुण और अभिनेता जॉन एक साथ में चलते हुए नजर आ रहे हैं। 'ढिशूम' के इस पोस्टर को जॉन अब्राहम ने ट्विटर के जरिए शेयर किया। बता दे कि वरुण के भाई रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दोनों सितारे पुलिसकर्मी का किरदार निभा रहे हैं जो कि दोस्त भी हैं।
'ढिशूम' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 29 जुलाई 2016 को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद स्टार्स ने मीडिया से बातचीत की। 'ढिशूम' एक एक्शन फिल्म है, जिसमें जॉन और वरुण फुलऑन एक्शन करते दिखेंगे. गौरतलब है कि पूर्व में इस फिल्म कि शूटिंग के दौरान अभिनेता जॉन अब्राहम जख्मी हो गए थे तथा इस कारण से इस फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था।