21 महीनों में पैदा हुई इतनी नौकरियां
21 महीनों में पैदा हुई इतनी नौकरियां
Share:

नई दिल्ली : ईपीएफओ के डाटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 में देश में  कुल 61,12,223 नई नौकरियां सृज्जित हुई हैं। वहीं, 2017-18 (सितंबर 2017 से) में 15,52,940 नई नौकरियां पैदा हुई थीं। इसी प्रकार सितंबर 2017 से मई 2019 तक कुल 21 महीनों में 96.6 लाख नौकरियां पैदा हुई हैं। ईपीएफओ के मुताबिक, विगत मई माह में 9,86,345 नई नौकरियां पैदा हुई हैं, जो कि अप्रैल महीने में आई 10,15,286 नौकरियों की तुलना में कम रही हैं।

EPFO के आंकड़ों के मुताबिक, मई महीने में, 11,139 नौकरियां 18 साल से कम आयु वर्ग में देखी गई हैं। वहीं, 18 से 21 साल के आयु वर्ग में 2.9 लाख नौकरियां रजिस्टर्ड हुई हैं। बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में यह सबसे ज्यादा नौकरियों वाला आयु वर्ग रहा है। इसके अलावा 22 से 25 साल के आयु वर्ग में 2.26 लाख नई नौकरियां आई हैं। सितंबर 2017 से अप्रैल 2019 तक 21 महीने में सबसे ज्यादा नौकरियां पैदा हुई हैं।

इपीएफओ के अनुसार, यह पहली बार था जब फॉर्मल जॉब क्रिएशन एक अकेले महीने में 10 लाख के आंकड़े को पार कर गया। अप्रैल 2019 में, 8.78 लाख लोग ईपीएफ के नए सदस्य बने, जबकि 3.35 लाख लोग ईपीएफ योजना से बाहर हो गए। हालांकि, करीब 5 लाख सदस्यों ने ईपीएफ योजना को दोबारा ज्वाइन किया और रि-सब्सक्राइब किया। भले ही अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा 10.43 लाख रोजगार पैदा हुए हों, लेकिन कुल नए रोजगार की मासिक औसत संख्या में 2000 नौकरियों की कमी आई है। ईपीएफओ भारत में संगठित और अर्द्ध-संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों का सामाजिक सुरक्षा फंड मैनेज करता है। इसके 6 करोड़ से ज्यादा एक्टिव सदस्य हैं।  

सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ खुला बाजार, निफ्टी की भी कमज़ोर शुरुआत

पिछले 11 वर्षों से नहीं बढ़ी है मुकेश अंबानी की सैलरी, प्रतिमाह इतना लेते हैं वेतन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -