मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाउस मैनेजर पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. समस्त जानकारी के लिए खबर को पूरा पढ़ें.
शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री डिग्री (होटल मैनेजमेंट) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .
रिक्त पदों की संख्या - 01 पद
रिक्त पदों का नाम - हाउस मैनेजर (House Manager)
आवेदन करने की तिथि - 10-01-2017 से 09-02-2017
आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि - 12-01-2017 से 11-02-2017 | 50 /- रुपये प्रति संशोधन
हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि एवं समय - 21-02-2017 को शाम 05:30 PM तक
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 21-35 (For Non-MP Candidates) / 40 (For Unreserved Category Male of MP) / 45 (Male & Female of Government Employee/Home Guard/For Unreserved Category Female of MP) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए .
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा.
आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 500 (For Unreserved Category/Non-MP Citizens) / 250 (SC/ST/OBC of MP) /- रहेगी.आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप लिंक पर जाएं-
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-
http://www.mppscdemo.in/mppsc/advertise_more_details_transiction_folder/72/66.pdf