सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही लिंक्ड इन की तर्ज़ पर अपने यूजर को जॉब सर्च करने के लिए नया फीचर उपलब्ध कराएगी. अब फेसबुक यूजर चैटिंग के साथ-साथ अपने प्रोफेशन से जुडी नौकरी सर्च कर सकेंगे. फ़िलहाल फेसबुक इसके लिए अपनी टेस्टिंग ले रही है इसके बाद ही वह अपना ये नया फीचर जोड़ेगी और आशा है जल्द ही फेसबुक आपको ये फीचर उपलब्ध कराएगी.
अमेरिकी टेक वेबसाइट टेक क्रंच ने फेसबुक पर ऐसा ही एक जॉब टैब देखा है जिसकी स्क्रीन शॉट भी पोस्ट की गई है. इस वेबसाइट को फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया है, 'फेसबुक पर लोग पेजों और ग्रुप्स में जॉब्स के बारे में पोस्ट करते हैं. इसलिए हम एक टेस्ट पेज की शुरुआत कर रहे हैं जिसके जरिए पेज के ऐडमिन जॉब के बारे में अलग से पोस्ट कर सकें जहां से कैंडिडेट आवेदन भी कर सकेंगे.'
वैसे देखा जाये तो फेसबुक सीधा सीधा प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क की दिग्गज साइट लिंक्ड इन को ही टक्कर देना चाहती है इसलिए शायद वह अपनी इस महत्वपूर्ण योजना पर काम कर रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में लिंक्ड इन को माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा है, लेकिन अभी तक इसमें कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है.