JNU में जाना चाहते है तो ये खबर है आपके लिए विशेष.........
JNU में जाना चाहते है तो ये खबर है आपके लिए विशेष.........
Share:

JNU यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते है तो ये खबर पूरी पढ़ ले।  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने छात्रावास के लिए नई नियावली तैयार की है। इसके मसौदे के अनुसार रात 11 बजे के बाद कोई भी छात्र छात्रावास से बाहर नहीं रह सकेगा। वहीं, पुस्तकालय बंद होने के आंधे घंटे के बाद छात्रों को वापस छात्रावास में आना होगा। नए प्रस्तावित नियमों के तहत अगर कोई छात्र देर तक छात्रावास से बाहर रहना चाहता है, या रात भर बाहर रहना चाहता है तो इसके लिए उसे संबंधित वॉडर्न को लिखित में सूचित करना होगा। वहीं, कोई भी अतिथि (गेस्ट) किसी भी छात्र के छात्रावास में रात 10:30 बजे के बाद नहीं ठहर सकता है। ऐसा न होने पर छात्र पर तीन से 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने के साथ ही छात्रावास खाली करने का आदेश भी दिया जा सकता है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि धरना भी दंडनीय होगा : छात्रावास के नए प्रस्तावित नियमों के तहत विश्वविद्यालय परिसर में रह रहे प्रतिनिधि के घर का घेराव या धरना देना दंडनीय होगा। जेएनयू प्रशासन ने इस नियमावली के प्रस्ताव पर 18 अक्तूबर तक विचार मांगे हैं। इसके बाद नियमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। जेएनयू से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2005 के बाद नियामवली में बदलाव के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। जेएनयू छात्रसंघ छात्रों के साथ बैठक करेगा : जेएनयू में छात्रवास के नए नियमों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष का कहना है कि प्रस्ताव के संबंध में सभी छात्रवास प्रतिनिधियों से फीडबैक मांगा गया है। वह छात्रावास में रहने वाले प्रत्येक छात्र संग बैठक कर उनके विचार सुनेंगे, जिसकी रिपोर्ट छात्रसंघ को देंगे। इसके बाद इन नियमावाली को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।


प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर जॉब ओपनिंग, ये है लास्ट डेट

गेस्ट फेकल्टी के पदों पर वैकेंसी, जानिए आयु सीमा

सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -