वर्दी के साये में शुरू हुई बोर्ड की परीक्षाएं
वर्दी के साये में शुरू हुई बोर्ड की परीक्षाएं
Share:

श्रीनगर :  राज्य में वर्दी के साये में बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत हुई। जहां-जहां भी परीक्षाओं का संचालन हो रहा है, वहां-वहां बंदूकधारी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। परीक्षाओं का आयोजन जम्मू कश्मीर बोर्ड आॅफ स्कूल एजुकेशन द्वारा कराया जा रहा है। इधर कल मंगलवार से स्कूलों को भी खोल दिये जायेंगे। इसके आदेश राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिये है।

एक लाख परीक्षार्थी

बोर्ड के अध्यक्ष जहूर अहमद ने जानकारी दी है कि बोर्ड परीक्षाओं में करीब एक लाख से अधिक विद्यार्थियों की परीक्षा ली जा रही है। इसके लिये पहले से ही तैयारियों को अंजाम दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार 12 वीं के साथ ही 10 वीं कक्षा की भी परीक्षाएं सोमवार से ही शुरू कर दी गई है। दोनों परीक्षाओं में क्रमशः 45 एवं 55 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे है।

गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही न केवल राज्य के हालात बेकाबू हो गये है वहीं स्कूलों में भी ताले लगे हुये है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिये है तथा सुरक्षा व्यवस्था को चाक चैबंद करने के लिये कहा।

श्रीनगर में हालात नर्म, कश्मीर में तनाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -