कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे: जीतू पटवारी
कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे: जीतू पटवारी
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संकट अब भी जारी है लेकिन इस बीच राजनैतिक जगत में सरकार और विपक्ष के बीच किसी न किसी मुद्दें पर बहसबाजी का दौर भी चल रहा है। अब हाल ही में प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होने कहा कि, 'कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।' जी दरअसल हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा, 'कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का चुनाव लड़ा जाएगा।'

आप सभी को बता दें कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने दावा किया है कि, '2023 के विधानसभा चुनाव में एमपी में कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़कर 150 से 170 सीटें आएंगी, कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे।' यह सभी बातें उन्होंने बीते कल कही। उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, 'दिग्विजय सिंह से लेकर एक-एक कार्यकर्ता कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा, कमलनाथ से बीजेपी डरी हुई है, यही डर है कि खुद के खेमे को देखने की वजह उनकी नजर कांग्रेस पर रहती है।'

इसी के साथ उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में लाइट जाने पर कहा, 'ऊर्जा मंत्री लाइनमेन का काम करते हैं, हमारे यहां से गए हैं। वहां क्यों गए सबको पता है। पीसीसी के सामने खम्बा लगा, उसपर चढ़कर ठीक कर दें। मंत्री पास में ही रहते हैं।' इसी के साथ सरकार पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा, 'कोविड से हुई मौतों को लेकर कमलनाथ ने राज्यपाल से चर्चा की और बताया कि सरकार ने कोविड से मरने वाले लोगों के लिए मुआवज़े की बात की थी, मगर अभी तक कोई दिशा स्थिति स्पष्ट नहीं है।'

राज्यपाल से मिले CM शिवराज सिंह चौहान

चंडीगढ़ में 'निकाह' करने के बाद लापता हुई ओडिशा की हिन्दू लड़की, SC में माता-पिता बोले- 'उसे बचा लो'

इंडोनेशिया में कोरोनावायरस से इतने डॉक्टरों की हुई मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -