style="text-align: justify;">नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुये जितेन्द्र तोमर से गृह मंत्रालय छीन लिया है, उनके स्थान पर अब सत्येन्द्र जैन गृह मंत्री बनाये गये है। गौरतलब है कि जितेन्द्र तोमर पर ग्रेजुएशन की फर्जी डिग्री का आरोप है और उनके खिलाफ हाईकोर्ट में मामला चल रहा है।
इसके साथ ही विपक्ष भी आम आदमी पार्टी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा था।
आखिरकार केजरीवाल सरकार ने अपने दो माह के कार्यकाल में ही मंत्रिमंडल में फेरबदल कर दिया और सत्येन्द्र जैन को गृह मंत्रालय का भी प्रभार सौंपा। जैन के पास अभी उर्जा विभाग है। इधर सरकार ने जैन से भाषा व गुरूद्वारा विभाग लेकर जितेन्द्र तोमर को दिये गये है।
हालांकि केजरीवाल ने तोमर से लाॅ व टूरिज्म विभाग नहीं लिया है, उनसे केवल गृह मंत्रालय ही लिया गया है। इधर केजरीवाल सरकार ने फेरबदल की बात को मामूली बताते हुये कहा है कि यह सरकार के कार्य का अंग है।