डिग्री के फजीवाड़े में फंसे जितेन्द्र सिंह तोमर
डिग्री के फजीवाड़े में फंसे जितेन्द्र सिंह तोमर
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर अपनी डिग्री के फर्जीवाड़े में फंस गये है। मामले में तिलकामांझी भागलपुर विवि ने उनकी डिग्री को रद्द करने की अनुशंसा कर दी है, इसके बाद अब न केवल सिरे से जांच होगी वहीं तोमर पर भी कानूनी शिकंजा कसा जा सकता है।

गौरतलब है कि बीते दिनों जितेन्द्र सिंह तोमर पर यह आरोप लगा था कि उनके पास की कानून की डिग्री फर्जी है। इस मामले की जांच जब सिरे से हुई तो उनकी डिग्री फर्जी निकली और अब इसके बाद डिग्री रद्द करने की अनुशंसा हो गई है। बताया गया है कि विवि के परीक्षा विभाग और अनुशासन समिति ने विधि काॅलेज के प्राचार्य और शिक्षक समेत प्रधानकर्मी पर पुलिस मामला दर्ज करने की भी सिफारिश कर दी है।

मालूम हो कि तोमर, केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे है और उनकी फर्जी डिग्री का मामला सामने आया था। बताया गया है कि डिग्री के मामले को जांचने के लिये आंतरिक जांच कमेटी का गठन किया गया था। शनिवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित होगी तथा इसमें ही डिग्री को फर्जी करार देने के मामले में मुहर लगा दी जायेगी।

चुनाव आयोग जांचेगा स्मृति की डिग्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -