राम मंदिर पर जीतनराम मांझी का बड़ा बयान, कहा- 'आज नकद कल उधार' जैसा काम कर रही भाजपा
राम मंदिर पर जीतनराम मांझी का बड़ा बयान, कहा- 'आज नकद कल उधार' जैसा काम कर रही भाजपा
Share:

रांची: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राम मंदिर को लेकर 'आज नकद कल उधार' जैसी स्थिति पर कार्य कर रही है. इस मामले में भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जिस शख्स के नाम में राम लगा हो उसे राम को लेकर इस किस्म के बयानों से बचना चाहिए.

दरअसल, जीतनराम मांझी से भाजपा के राम मंदिर को लेकर सियासत पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा शुरू से ही राम मंदिर को लेकर सियासत करते आई है. भाजपा के लिए 'राम मंदिर आज नकद कल उधार' जैसे हालत में कार्य कर रही है. जैसे ही आप पूछेंगे तो वह कहेंगे कल, कल पूछेंगे तो कल का जवाब मिलेगा. 2014 में भी भाजपा ने राम मंदिर का निर्माण करने की बात कही थी. 

वहीं, राम मंदिर पर जीतनराम मांझी के बयान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार करते हुए कहा है कि मांझी के नाम में ही राम लगा है, तो उन्हें राम मंदिंर को लेकर इस किस्म के बयान नहीं देना चाहिए. शाहनवाज ने कहा है कि राम मंदिर का मसला फिलहाल अदालत में हैं और न्यायालय पर विश्वास रखना चाहिए. अदालत जल्द से जल्द फैसला सुनाएगी.

मिर्जापुर में गरजे मोदी, कहा - चार-चार पीढ़ी तक शासन करने वाली पार्टी आज वोट कटुआ बन गई

विपक्ष पर बरसे अमित शाह, कहा- मोदी जी कहते हैं आतकवाद हटाओ और ये कहते हैं मोदी हटाओ

पश्चिम बंगाल में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, आयोग ने बताया क्यों लेना पड़ा ये फैसला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -