मोदी की शरण में मांझी, मांगा मुलाकात का समय
मोदी की शरण में मांझी, मांगा मुलाकात का समय
Share:

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के 'जनता दल परिवार' में शामिल होने के आमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे मिलने के लिए समय मांगा है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को बताया कि मांझी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 25 मई से 28 मई के बीच मिलने का समय मांगा है।

मांझी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह ऐसे किसी मोर्चा या समूह में शामिल नहीं होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। मांझी का यह कदम बिहार की राजनीति में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता पूर्व में ही संकेत दे चुके हैं कि मांझी उनके साथ आ सकते हैं।

जनता दल (युनाइटेड) से निष्कासित किए जाने के बाद मांझी ने अपनी अलग पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए गैर-भाजपाई दलों से 'जनता दल परिवार' में शाामिल होने की अपील की है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -