ब्रॉडबैंड, टीवी और लैंडलाइन तीनों सर्विस मिलेगी एक साथ ​जियो के इस प्लान में
ब्रॉडबैंड, टीवी और लैंडलाइन तीनों सर्विस मिलेगी एक साथ ​जियो के इस प्लान में
Share:


तेजी से जगह रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड और डीटीएच सेक्टर में भी बनाना चाहता है और कई आकर्षक प्लान्स लेकर अपने ग्राहको के लिए जियो आ रहा है. रिलायंस जियो की ओर से होने वाली गीगाफाइबर FTTH (फाइबर-टू-द-होम) सर्विस कुछ ही महीनों में लॉन्च होने वाली है और अब इसके प्लान्स से जुड़ी जानकारी सामने आई है. कुछ दिन पहले ही सामने आया था कि जियो गीगाफाइबर सर्विस के साथ 'ट्रिपल प्ले' समेत कई रिचार्ज प्लान्स लेकर आएगा. डीटीएच, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सर्विस, तीनों एक ही कनेक्शन पर ट्रिपल प्ले में मिलेंगी.

Oppo A9x की सेल हुई शुरू, जानिए लीक स्पेसिफिकेशंस

देश के कई हिस्सों में रिलायंस जियो अपनी गीगाफाइबर सर्विस की मदद से अपने कर्मचारियों और कुछ कस्टमर्स को इंटरनेट सेवाएं दे रहा है. टेलिकॉम टॉक के मुताबिक, अब जियो एक नया ट्रिपल प्ले प्लान भी टेस्ट कर रहा है. हालांकि, इस सर्विस के लिए कस्टमर्स को कितना खर्च करना होगा, इसके डीटेल्स पूरी तरह सामने नहीं आए हैं. कहा जा रहा है कि ट्रिपल प्ले प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए आएगा. और जियो होम टीवी का सब्सक्रिप्शन और जियो ऐप्स का ऐक्सेस यूजर्स को इसमें 100 जीबी हाई-स्पीड डेटा (100Mbps स्पीड तक), अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, मिलेगा.

iPhones का नया फोन होगा शानदार, फिंगरप्रिंट सेंसर है ख़ास आकर्षण

यूजर्स को पुराने प्लान में जियो गीगाफाइबर सामान्य 100 जीबी डेटा 30 दिनों के लिए उपलब्ध करा रहा है और साथ ही 1000 जीबी बोनस डेटा भी दिया जा रहा है. बोनस डेटा को 40 जीबी के सेट्स में बांटा गया है. इसके मुकाबले ट्रिपल प्ले प्लान फिलहाल केवल रिलायंस जियो कर्मचारियों के लिए एक्सक्लूसिव हो सकता है. संभव है कि इसकी टेस्टिंग के बाद बहुत जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाए. अगले कुछ सप्ताह में कंपनी इससे जुड़े बड़े अनाउंसटमेंट कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्लान 600 रुपये के आसपास हो सकता है.कंपनी के ट्रिपल प्ले प्लान की खास बात इसमें मिलने वाला जियो होम टीवी सब्सक्रिप्शन है. कई अफवाहों के मुताबिक, जियो अपनी आईपीटीवी सर्विस (या जियो गीगा टीवी) के लिए कर्मचारियों के साथ ट्रायल्स कर रहा है. संभव है कि ये अफवाहें सच हों क्योंकि सामने आए प्लान में साफ कहा गया है कि कस्टमर्स को 28 दिनों के लिए जियो होम टीवी की सेवाएं भी दी जाएंगी. इसके अलावा जियो ब्रॉडबैंड, टीवी और बाकी बिल्स को एक में ही समेटने जा रहा है. ऐसे विकल्प बाकी देशों में मौजूद हैं, लेकिन अपनी तरह का पहला प्लान भारत में यह होगा.

Suzuki Gixxer SF 250 से Bajaj Pulsar 220F कितनी है अलग, ये है स्पेसिफिकेशन

Huawei सीरीज के इस फ़ोन की बैटरी होगी दमदार, जानिए अन्य फीचर

यूजर की Purchase History को गूगल करता है ट्रैक, पढ़ें रिपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -