Jio का इस्तेमाल कर घर बैठे ऐसे बन सकते हैं करोड़पति
Jio का इस्तेमाल कर घर बैठे ऐसे बन सकते हैं करोड़पति
Share:

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्री के जिओ नेटवर्क का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। वो खबर यह हैं कि अब आप जिओ की मदद से करोड़पति भी बन सकते है वो अपने घर पर बैठे-बैठे। इतना ही नहीं आप जिओ की मदद से लाखों के इनाम भी जीत सकते हैं। दरअसल कल शाम यानी 3 सितम्बर से  सोनी चैनल पर क्विज शो "कौन बनेगा करोड़पति" का दसवां सीजन (KBC 10) शुरू हो चुका है। इस खेल के साथ जिओ ने अपने उपभोक्ताओं के लिए लाखो के इनाम कमाने का एक मौका दिया है। 

बाज़ार में आई रौनक, सेंसेक्स रिकॉर्ड 38154 के स्तर पर

तो आइये हम आपको बताते है कि कैसे आप अपने जिओ नम्बर का इस्तेमाल कर के  करोड़पति बन सकते है। दरअसल अपने जिओ नम्बर का इस्तेमाल करते हुए इनाम जीतने या KBC में शामिल होने के लिए आपको इस साधारण सी प्रक्रियां से गुजरना होजा। 

- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जियो चैट एप (Jiochat App) डाउनलोड करना होगा। 

-एप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें नाम, जन्मतिथि और फोटो इन्सर्ट करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

-एप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इसपर जियो केबीसी पे एलॉग (Jio KBC Pay Along) खेल खेलना होगा।

सरकार से नाराज़ व्हाट्सएप्प कंपनी, भारत से समेटेगी कारोबार !

- यह खेल टीवी पर KBC के प्रसारण के साथ-साथ ही चलता है इसलिए इसे तभी खेला है सकता है जब टीवी पर KBC रहा हो। 

- KBC  के प्रसारण के वक्त जो सवाल शो के एंकर अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछेंगे वही सवाल आपकी मोबाइल स्क्रीन पर भी दिखने लगेंगे। 

-अब आपको  सिर्फ इन खेलों के जवाब देने होंगे और अंत में जिन लोगों के स्कोर होगा उन्हें जिओ की तरफ वैसा ही इनाम दिया जायेगा। 
-सबसे ज्यादा स्कोर  लाने वाले लोगों को KBC  में शामिल  होने का भी मौका मिलेगा। 

ख़बरें और भी 

अब तक के निचले स्तर पर रुपया, जानें आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा

आर्थिक संकट की ओर बढ़ता भारत, एक डॉलर की कीमत हुई 71 रूपये

फ्लिपकार्ट - वॉलमार्ट के साथ आने से भारत बंद करेंगे व्यापारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -