जियो प्लैटफॉर्म्स को मिली बड़ी सफलता, एक और कंपनी ने किया निवेश
जियो प्लैटफॉर्म्स को मिली बड़ी सफलता, एक और कंपनी ने किया निवेश
Share:

भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जियो प्लैटफॉर्म्स में छह हफ्तों में सातवां निवेश आ गया है.सिल्वर लेक और इसके को-इनवेस्टर्स जिओ प्लैटफॉर्म्स में अतिरिक्त 4,546.80 करोड़ रुपये निवेश करेंगे.यह निवेश सिल्वर लेक द्वारा चार मई 2020 को घोषित 5,655.75 करोड़ रुपये के निवेश के अतिरिक्त है.इस तरह सिल्वर लेक और इसके को-इन्वेस्टर्स का जियो प्लैटफॉर्म्स में कुल निवेश 10,202.55 करोड़ रुपये का होगा.सिल्वर लेक के निवेश ने जियो प्लैटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइस वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये आंकी है.इस निवेश से सिल्वर लेक जियो प्लैटफॉर्म्स में 2.08 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगा.

आसानी से मिल जाएगा इंश्योरेंस पॉलिसी का क्लेम, बस ध्यान में रखे ये ख़ास बातें

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस ताजा फंडिंग के साथ ही जियो प्लैटफॉर्म्स ने छह हफ्तों से भी कम सय में बड़े तकनीकी क्षेत्र के निवेशकों से 92,202.15 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं.जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में अमेरिकन प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक के अलावा मुबादला, फेसबुक, विस्‍टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और केकेआर ने भी निवेश किया है.सिल्वर लेक को दुनिया की सबसे बड़ी टेक इन्वेस्टर कंपनी माना जाता है.सिल्वर लेक ने ट्विटर, अलिबाबा, अल्फाबेट की वेमो आदि कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है.सिल्वर लेक 40 बिलियन डॉलर से अधिक के एसेट्स दुनिया भर में मैनेज करती है.

जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में निवेश करने सामने आई एक और दिग्गज कंपनी

इसके अलावा सिल्वर लेक द्वारा किए गए समग्र निवेश पर टिप्पणी करते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, मुकेश अंबानी ने कहा, “सिल्वर लेक और इसके सह-निवेशक मूल्यवान साझेदार हैं.मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि कोविड-19 महामारी के दौरान पांच सप्ताह के भीतर Jio प्लेटफार्मों में सिल्वर लेक का अतिरिक्त निवेश, भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके विश्वास का प्रतीक है."

माता सीता पर अश्लील टिप्पणी करने वाले आशिफ खान को Goair ने नौकरी से निकाला

लॉकडाउन में Jio को मिला 6वां बड़ा निवेश, अबुधाबी की ये कंपनी लगाएगी पैसा

कोरोना संकट में सरकार का किसानों को मरहम, इस लोन पर भरना पड़ेगा कम ब्याज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -