शानदार टेलीकॉम कंपनी जियो एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए जियो फ़ोन 2 को पेश करने जा रही है. आपको बता दें कि JioPhone 2 को 5 नवंबर से 12 नवंबर तक सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. अतः आप एक बार फिर से इस सले का लाभ ले सकते हैं. अगर आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
देश की जानी मानी टेलिकॉम साईट रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया JioPhone 2 वह एक बार फिर लगातार 7 दिनों तक सेल करेंगी. इससे पहले हाल ही में पिछले माह भी कंपनी ने इसके लिए सेल का आयोजन किया था. बताया जा रहा है कि इस सेल के साथ ही कंपनी JioPhone 2 यूजर्स के लिए 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के तीन प्रीपेड प्लान भी रिचार्ज भी पेश करने वाली है
जानकारी के लिए बता दें कि यूजर्स इस फोन का काफी समय से इंतजार कर रहे है. कंपनी फोन को 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले के साथ आता है. वहीं आपको इसमें 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी जाती है. साथ ही ये फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्षम है. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.
माइक्रोमैक्स का दिवाली धमाका, उतारा अपना पहला गूगल-सर्टिफाइट एंड्रायड टीवी
samsung galaxy J2 के दाम में भारी कटौती, 6 हजार रु से भी कम में लें आएं घर
भारतीयों के लिए बड़ी खबर, शुरू हुई ONEPLUS 6T की बिक्री, मिल रहा दमदार ऑफर
लूट सको तो लूट लो, Paytm Mall पर शानदार ऑफर्स और 70 फीसदी तक की छूट
JIO की बोलती हुई बंद, IDEA ने महज इस कीमत में पेश किया यह धाकड़ प्लान