Jio का धमाका, एक हजार में स्मार्ट फोन

नई दिल्ली : रिलायंस समूह ने जिओ सिम को तो लोगों में लोकप्रिय बना ही दिया है और इसके चलते जिओ सिम की मांग भी बनी हुई है लेकिन अब रिलायंस एक ऐसा धमाका करने की तैयारी में है, जिसका विश्वास उसके प्रतिस्पर्धी भी नहीं कर सकेंगे। जी हां रिलायंस अब 1 हजार से 1500 रूपये के बीच में स्मार्ट फोन लांच करने जा रहा है। महंगाई के इस जमाने में स्मार्ट फोन की यह कीमत निश्चित ही बहुत कम है।

गौरतलब है कि रिलायंस ने अपनी जिओ सिम में ऐसी सुविधा दी है जिससे उसके उपभोक्ताओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। कंपनी सूत्रों के अनुसार रिलायंस के सस्ते इस स्मार्ट फोन में न केवल फोर जी सपोर्ट करेगा वहीं कैमरा, वाई फाई, ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं भी उपभोक्ताओं को मिल सकते है।

अभी इन सभी सुविधाओं को लेकर कंपनी की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है, फिर भी जिस तरह से कंपनी उपभोक्ताओं को लुभाने का काम करती है उससे स्मार्ट फोन में ये सभी सुविधाएं मिलने की संभावना है।

सस्ता और फुल फीचर से लैस,Panasonic P71 लॉन्च

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -