JIO ने फिर किया धमाका, नए प्लान गिनते-गिनते थक जाएंगे यूजर्स
JIO ने फिर किया धमाका, नए प्लान गिनते-गिनते थक जाएंगे यूजर्स
Share:

जियो द्वारा अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया गया है. जियो के ये ऑफर्स हर दिन 1.5 जीबी डेटा से लेकर 4 जीबी डेटा तक के साथ अलग-अलग वैधता अवधि के साथ दिए जा रहे  हैं. इसके साथ ही इन प्लानों में असीमित लोकल और एसटीडी कॉल भी मिल रही हैं. इसके सबसे अच्छे ऑफर्स में 197 रुपये में 2 जीबी डेटा और 28 दिनों की वैधता अवधि के साथ 299 रुपये में 3 जीबी डेटा वाला प्लान बताया जा रहा है. दोनों प्लान में असीमित स्थानीय और एसटीडी कॉल की सुविधा भी दी जाएगी. 

डेटा बूस्टर

जियो 11 रुपये के डेटा बूस्टर ऑफर के साथ आई है और इस प्लान में कंपनी एडऑन 4 जी डेटा 400 एमबी, और साथ ही 64 केबीपीएस की पोस्ट FUP स्पीड भी प्रदान कर रही है. 

150 एमबी कॉम्बो

जियो के 19 रुपये वाले प्लान में एक दिन के लिए 4 जी डेटा पैक में 150 एमबी डाटा दिया जा रहा है और इसके साथ ही प्लान में 64 केबीपीएस की एफयूपीएस स्पीड भी दी जा रही है और इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल और प्रति दिन 20 एसएमएस मिलते हैं. 

1.5 जीबी प्रति दिन का प्लान

149 रु की कीमत के इस प्लान में जियो ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 64 केबीपीएस के साथ 4 जी डेटा पैक में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है और इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की पोस्ट एफयूपी स्पीड भी दी जा रही है. 

2 जीबी कॉम्बो ऑफर

कंपनी के इस नए प्लान यानी कि 197 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा पैक दिया जा रहा है और इसमें 64 केबीपीएस की एफयूपी स्पीड है. इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल और रोमिंग की साथ 300 SMS भी है. 

जियो VS वोडाफोन VS एयरटेल : एक बार जरूर करें टेस्ट, रोज 2GB डाटा वाले ये प्लान हैं बेस्ट

WhatsApp का बड़ा फैसला, ऐसे यूजर्स को दी कड़े शब्दों में चेतावनी

भारत में यह कंपनी लाई नया स्मार्ट TV, ये है फीचर्स...

Huawei Mate 20 Pro होगा पहले से भी ख़ास, आ गया नया अपडेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -