यहां नदी से निकलता है खूब सारा सोना, इसी पर निर्भर हैं कई लोग
यहां नदी से निकलता है खूब सारा सोना, इसी पर निर्भर हैं कई लोग
Share:

सोना यानी गोल्ड, किसे पसंद नहीं आता. इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन अगर क्या हो जब किसी नदी  से आपको सोना ही सोना मिले तो. जी हाँ, आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं. ये जानकार आप भी हैरान रह जायेंगे. क्या आपको पता है दुनिया की एक नदीं ऐसी भी है जो सोना उगलती है. यह नदीं झारखण्ड में है स्थित है.

दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर रत्नगर्भा में बहने वाली स्वर्ण रेखा नदी कोई साधारण नदी नहीं है. कहते है कि इस नदीं में सोने का भंडार भरा रहता है. इसी के चलते लोग यहां पर रात दिन सोनें की तलाश करते रहते है. यहां आने वाले हर लोग सोने की तलाश करते हैं और लेकर भी जाते हैं.  कहा जाता है कि इस नदी में सोनें का भंडार भरा है. यहां के लोग तल को छानकर सोने के कणों को इकट्ठा करते हैं. इन सोने के कानों को सोने के व्यापारियों को बेच दिया जाता है. इतना ही नहीं कई लोगों के जीवन यापन का तो यह नदीं ही माध्यम है. 

आपको बता दें, इसे लेकर कई बार सरकार की ओर से यहां पर मशीने लगाई गई लेकिन किसी तरह का कोई फायदा नहीं हुआ. मशीन में भी सोने में कण मिले. लेकिन यह अभी तक भी रहस्य बना हुआ है कि आखिर ये सोने के कण आते कहां से है. लेकिन कई सारे गरीब लोगों के लिए यह आजीवन का सहारा बनी हुई है.  

इस लड़की ने बनवाया कान के पीछे म्यूटेड स्पीकर का टैटू, हैरानी वाली है वजह

ये है बियर स्पा जहाँ पीने के साथ-साथ बियर में नहाने का भी मजा लेते हैं लोग

यहाँ की मर्दानगी देखने के लिए उन्हें दिया जाता है 120 वोल्ट का झटका.....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -