झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा
झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा
Share:

कोडरमा: झारखंड की कोडरमा जिला पुलिस ने बाइक चोरी कर भाग रहे चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोर तिलैया थाना क्षेत्र के अशोका होटल के निकट एक अपाचे बाइक चोरी करके भाग रहे थे। तभी पुलिस ने पकड़कर कर गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महादेव दास को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की भनक लगी, तो उन्होंने फ़ौरन इसके बारे में स्थानीय लोगों को बताया।

इसके बाद लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को फोन पर दी। कोडरमा पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरिकेटिंग कर पप्पू साव को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आधे घंटे में बाइक मिल जाने से महादेव दास खुश दिखाई दिए। वहीं, इस मामले की छानबीन में जुटे तिलैया थाना के एएसआई सतवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे सवाल जवाब किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दो बाइक चोर एक साथ भाग रहे थे, जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार हो गया है। वहीँ पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए चोर से पूछताछ की जा रही है, इसके साथ ही पुलिस दूसरे चोर को खोजने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है।

ट्राई की आईयूसी समीक्षा गरीब विरोधी, जियो का बयान

थॉमस कुक इंडिया का कारोबार बढ़ा, विदेशी कंपनी के दिवालिया होने का नहीं पड़ा असर

वित्त मंत्री ने कहा, निवेश के लिए नई नीति बनाएगी सरकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -