गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिला और बगोदर के बीच एक भीषण हादसा हो गया. दरअसल यह हादसा स्थित ग्रांड ट्रंक रोड पर बेकाबू ट्रेलर-ट्रक का चालक वाहन सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों से टकरा गया. इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और साथ ही 15 लोग घायल हो गए. गिरिडीह के उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने जानकारी दी कि ट्रेलर-ट्रक का चालक वाहन अपना नियंत्रण खो बैठा.
इस कारण यह हादसा हुआ और वाहन वहां खड़े लोगों से जा टकराया. पुलिस ने जानकारी दी कि 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जिला सिविल सर्जन एस सान्याल ने बताया कि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, 2 लोगों की बगोदर अस्पताल में और 1-1 व्यक्ति की धनबाद और हजारीबाग अस्पतालों में मौत हुई.
वही झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक और प्रशासन को राहत कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए है.