केजरीवाल के नक़्शे कदम पर सीएम सोरेन, कहा- शिक्षा व्यवस्था बेहतर करना हमारी प्राथमिकता
केजरीवाल के नक़्शे कदम पर सीएम सोरेन, कहा- शिक्षा व्यवस्था बेहतर करना हमारी प्राथमिकता
Share:

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की सहायता कर रहे हैं। झारखंड की आम आवाम किसी भी किस्म की परेशानी होने पर उनसे ट्विटर पर सीधे संपर्क करती है, जिसका वे तत्काल निराकरण भी करते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति ने उनसे राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की। जिसके जवाब में सीएम सोरेन ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता शिक्षा ही है।

विशाल नामक एक ट्विटर यूजर ने उनके पूछा कि, 'मेरे प्रिय मुख्यमंत्री जी, आज जो सबसे आवश्यक है वो है शिक्षा, सरकारी स्कूलों को इतने अच्छे कर दीजिए कि बच्चे निजी स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूल आएं। बस मेरी आपसे 5 वर्ष की सरकार से एक ही इच्छा है।धन्यवाद।' इसके जवाब में सीएम सोरेन ने कहा कि, 'बिल्कुल विशाल, प्रत्येक झारखंडी बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना हमारी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है।'

इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने भी हेमंत सोरेन की प्रशंसा की है। इस मामले में समाचार पत्र में खबर आई है कि झारखंड के स्कूलों को दिल्ली से भी बेहतर बनाया जाएगा। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'आज ये खबर पढ़कर काफी अच्छा लगा। भगवान करे हेमंत सोरेन जी अपने मिशन में अवश्य सफल हों। उनके द्वारा उठाए गए नए कदमों से फिर हम सीखेंगे। तभी तो देश आगे बढ़ेगा। कितनी सुंदर बात हो कि देश भर में प्रदेशों में स्कूल अच्छे करने की होड़ लग जाए।'

इमरान की अब खुली नींद, कहा- 'आजादी मार्च निकालने वाले मौलाना पर...'

अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान के आतंकियों पर किए गए हवाई हमले में 8 नागरिकों की मौत

फेसबुक पर कौन है नंबर वन ? झूठा निकला डोनाल्ड ट्रम्प का दावा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -