झारखण्ड भाजपा अध्यक्ष की 11 साल की नाबालिग बहू
झारखण्ड भाजपा अध्यक्ष की 11 साल की नाबालिग बहू
Share:

गोड्डा/बोआरीजोर: झारखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बोरियो विधायक ताला मरांडी के लड़के मुन्ना मरांडी के विवाह पर आयोजित प्रीतिभोज में मुख्य्मंत्री रघुवर दास के नहीं पहुँचने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया|

बताया जा रहा है कि नव वधू के नाबालिग होने की जानकारी मिलने पर सीएम ने यहां आने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया. मुख्य्मंत्री के आगमन को लेकर यहां बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थी. मुख्य्मंत्री हॉउस से सीएम के इस समारोह में शामिल होने की सूचना थी इसलिए सभी आश्वस्त थे कि सीएम यहां जरूर आएँगे. तय कार्यक्रम के अनुसार करीब 4 बजे उन्हें हेलीकाप्टर से बोआरीजोर के डुमरकोल आना था. इटहरी गांव में ताला मरांडी के बेटे के प्रीतिभोज में शामिल होकर 5 बजे भोगनाडीह लौटना था. मुख्य्मंत्री के नहीं आने से यहां अटकलों का बाजार गर्म है|

सूत्रों के अनुसार वधू के नाबालिग प्रकरण को देखते हुए सरकार की किरकिरी न हो जाए इसलिए ऐन वक्त पर सीएम के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया. महगमा एसडीओ संजय कुमार ने कहा सीएम के कार्यक्रम में तब्दीली  की गई इसलिए वो डुमरकोल नहीं आ सके. बुधवार की दोपहर महगमा एसडीओ संजय कुमार तथा बीडीओ उदय कुमार ने एसडीएन अकादमी कार्यालय की संयुक्त जांच की .इस दौरान पूरी विवरणी लेने के साथ नामांकन पंजी की भी जांच की पंजी के अनुसार रितु का सातवीं कक्षा में नामांकन दिखाया गया है. जन्म तिथि 2005 की दर्ज पाई गई|

उधर ताला मरांडी के लड़के मुन्ना के खिलाफ जेएम प्रथम न्यायालय में 22 जून को पीड़ित द्वारा पीसीआर किये जाने के 8 दिन बाद भी बोआरीजोर थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है. मुन्ना मरांडी का मामला राज्य महिला आयोग पहुँच गया है. मुन्ना पर पीड़िता के साथ यौन शोषण का आरोप है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -