किसी बुरे सपने की तरह रहा विमान यात्रियों के लिए रविवार का दिन
किसी बुरे सपने की तरह रहा विमान यात्रियों के लिए रविवार का दिन
Share:

यात्रा को सुखद व सरल बनाने के लिए ज्यादातर लोग हवाई यात्रा करना पसंद करते है. लेकिन रविवार को जेट एयरवेज और इंडिगो एयरलाइन्स के यात्रियों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा. दरअसल जेट एयरवेज के 158 यात्री रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे. ये यात्री मुंबई से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट 9W-2314 के थे. दूसरी तरफ दिल्ली से रांची के लिए टेक ऑफ कर चुके इं‌डिगो के VT-ITE नियो विमान को आपातकालीन स्थिति में दिल्ली वापस बुलाया गया.

मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे रहे जेट एयरवेज के यात्रियों का कहना है कि जेट स्टाफ ने उन्हें बताया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद पड़ा है. हालांकि बाद में विमानन कंपनी के अधिकारियों ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी की वजह से इंतजार करना पड़ा. जेट एयरवेज के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'यह सच है कि सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रनवे रखरखाव के लिए एयरमैन को नोटिस (नोटैम) जारी किया गया, लेकिन जेट एयरवेज को लैंडिंग की अनुमति दे दी गई थी. हालांकि बाद में यह पाया गया कि विमान में तकनीकी गलती है.'

वहीं, दिल्ली से रांची के लिए टेक ऑफ कर चुके इं‌डिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर कंपनी ने बयान दिया है कि, 'विमान उड़ने के बाद उसके इंजन में कुछ खाराबी पाई गई. जिसके बाद इंजन बंद करना पड़ा. इस विमान में 183 यात्री और 7 विमानकर्मी दल सवार थे जिन्हे सही-सलामत उतार लिया गया है.'

 

फर्जी वोटर्स मामले में इन आंकड़ों से बदल सकता है चुनाव परिणाम

लखनऊ में 6 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म

प्रदेश के युवाओं को हर हाल में मुहैया कराएँगे रोजगार- सीएम योगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -