एक बार फिर फेल जीप की यह कार क्रेश टेस्ट में हो गई है. 2019 की जीप रैंगलर को इस साल अप्रैल 2019 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लांच किया गया था. लेकिन ANCAP यानी आस्ट्रेलियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में रेंगलर को 1 स्टार मिला है. भारत में भी नई जीप रैंगलर को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है और भारत में यह पेट्रोल और डीजल में टक्कर दे सकती है. वहीं 60 से 70 लाख के बीच इसकी कीमत रखी जा सकती है. जानिए पूरी जानकारी विस्तार से
इन बड़े बदलावों ने Suzuki Gixxer SF 250 को बनाया है ग्राहकों की पंसदीदा बाइक
यूरो न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी रैंगलर को 1 स्टार मिला था. इस बार क्रेश टेस्ट में डीजल इंजन वाली रैंगलर के फोर डोर वेरियंट का इस्तेमाल किया गया. इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें फ्रंट और साइड में एयरबैग लगे थे. वहीं सिर को सुरक्षा देने के लिए पीछे की सीटों पर साइड एयरबैग नहीं दिए गए थे.
'महेंद्र सिंह धोनी' TVS की इस बाइक के बने पहले ग्राहक
प्राप्त जानकारी के अनुसार फुटवेल का स्ट्रक्चर सही रैंगलर के लिए नहीं था और डैशबोर्ड के डिजाइन से ड्राइवर और पैसेंजर को चोट लग सकती है. वहीं क्रेश टेस्ट में इस्तेमाल की गई डमी की रीडिंग और रेटिंग के मुताबिक पीछे बैठे पैसेंजर की गर्दन को ‘वीक’ रेटिंग की दी हई है, चेस्ट प्रोटेक्शन को ‘पुअर’ बताया गया है. चाइल्ड प्रोटेक्शन की बात करें, तो फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में 6 साल के बच्चे की डमी को गुड रेटिंग मिली है. वहीं डमी को वीक और चेस्ट प्रोटेक्शन के लिए 10 साल के बच्चे की केवल पर्याप्त रेटिंग दी गई है. जो संतोषजनक नही है.
Bajaj अपनी इस आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कर रहा टेस्टिंग
भारत में Honda CB Shine हुई पेश, ये होगी कीमत
भारत में Aprilia Storm 125 का फर्स्ट लुक आया सामने, ये है लॉन्च डेट