Jeep की लेटेस्ट SUV है जबरदस्त, ये है बुकिंग अमाउंट
Jeep की लेटेस्ट SUV है जबरदस्त, ये है बुकिंग अमाउंट
Share:

भारत में Jeep Compass Trailhawk की बुकिंग शुरू हो गई. FCA India ने घोषणा की है कि ग्राहक अब Trailhawk को 50,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं. यह टोकन मनी रिफंडेबल होगी. ग्राहक इसे 82 FCA के सभी शोरूम्स पर जाकर बुक कर सकते हैं. Jeep ने अपनी Compass Trailhawk को 2019 Auto Shanghai में पेश किया था. Compass Trailhawk रेग्युलर वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसे ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसके डायमेंशन में कई बदलाव किए गए हैं. इसके ग्राउंड क्लियरेंस को बढ़ाकर 216 मिलीमीटर कर दिया है. नए मॉडल का अप्रोच एंगल 30 डिग्री है. वहीं, इसकी डिपार्चर एंगल 33.6 डिग्री है. Jeep Compass Trailhawk की लंबाई 4398 मिलीमीटर, चौड़ाई 2033 मिलीमीटर और ऊंचाई 1529 मिलीमीटर है. इस खास कार का व्हीलबेस रेग्युलर मॉडल जैसा ही है.

Honda और Aprilia स्कूटर्स बाजार में मचा रही धमाल, जानिए कीमत

कुछ कॉस्मैटिक बदलाव Jeep Compass Trailhawk के एक्सटीरियर में किए गए हैं. इसके फ्रंट और रियर में रेड फिनिश के साथ ब्लैक डिकाल दिए गए हैं. इसके हुड को ब्लैक ग्रे एक्सेंट्स दिया गया है. इसके अलावा SUV के फ्रंट और रियर में सिल्वर फिनिश्ड स्किड प्लेट्स दिए गए हैं. इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार के रियर हिस्से में नया बंपर के साथ LED टेल लैंप्स दिए गए हैं. नए कलर ऑप्शन्स Compass Trailhawk में उपलब्ध कराया गया है.

BattRE का बिना पेट्रोल वाला स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिए माइलेज

कंपनी ने Jeep Compass Trailhawk में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), हिल होल्ड असिस्ट, हिल स्टार्ड असिस्ट, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, पार्कव्यू रियर बैकअप कैमरा के साथ डायनामिक ग्रिल लाइन्स और पार्कसेंस रियर पार्क असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.Jeep Compass Trailhawk के इंटीरियर में कम बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने इंटीरियर फीचर्स के तौर पर इंजन स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल/स्पीड कंट्रोल, UConnect के साथ 8.4 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और 7-इंच का क्लस्टर ग्राफिक ड्राइवर इन्फोर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है. इसके कैबिन में नया कलर स्कीम दिया गया है. इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Android Auto और Apple CarPlay को स्पोर्ट करता है. इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट्स, पार्किंग सेंसर्स के साथ रिवर्स कैमरा और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे दमदार फीचर्स ग्राहकों को आकर्षत करने के लिए उपलब्ध कराया गया है.

'रॉयल एनफील्ड' की ये मोटरसाइकिलें होंगी जबरदस्त, ये है रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने पावर के लिए Compass Trailhawk में  रेग्युलर मॉडल का 2.0-लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. इसका इंजन BSVI मानकों से लैस है. इसका इंजन 173 PS की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इजन नई 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.ऑफ-रोडिंग को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने Compass Trailhawk में Falken Wildpeak - All Season और All - Terrain Tyre दिए हैं.Jeep Compass Trailhawk में हिल डिसेंट कंट्रोल दिया है. इसमें बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए Auto, Snow, Sand, Mud + Rock Mode दिए गए हैं.रेगुलर मॉडल के मुकाबले Jeep Compass Trailhawk में सबसे बड़ा बदलाव इसमें दिया व्हील ड्राइव सिस्टम है. जीप एक्टिव लो 4×4 सिस्टम के साथ Trailhawk आएगी.

Pulsar NS200 दिवाली पर हो सकती है लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन

हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे पहले हासिल किया बीएस6 सर्टिफिकेशन, ये है बाइक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -