आप अगर अच्छी SUV कार लेने की योजना बना रहें है तो अब आपके लिए एक खुशखबरी आए है. बता दें कि फिलहाल देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki से लेकर Tata, Honda, Renault और Jeep की SUVs पर ग्राहकों को कई बेहतर ऑफर्स के साथ 40 हजार रु तक की छूट दी जा रही है. आइए नीचे जानिए इनके बारे में...
Maruti Suzuki Vitara Brezza
Maruti Suzuki अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV कार Vitara Brezza इस समय में 45,000 रुपए की छूट दी रही है. इस पर कंपनी की तरफ से 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है.
Ford EcoSport
Ford अपनी SUV कार EcoSport पर 40,000 रुपए तक डिस्काउंट दी रही है. यहां आपको बता दें कि इसमें 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.
Renault Duster
Renault की SUV कार Duster की बात करें तो यहां पर ऑफर में ग्राहकों को 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही पहले साल का फ्री इंश्योरेंस भी आपको मिलेगा.
Honda WR-V
Honda WR-V पर ग्राहकों को 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
Jeep Compass
यहाँ पर Jeep Compass भी भारी छूट में उपलब्ध है. 2018 मॉडल पर ग्राहकों को कुल 60,000 रुपए तक का डिस्काउंट फ़िलहाल कंपनी दी रही है.
इन दो नए अवतार में आई अब Royal Enfield Classic 350
अब हिंदुस्तान में दौड़ेगा Piaggio का ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, चौंका देगी इसकी खासियतें
जनवरी 2019 में पल्सर ने रचा इतिहास, बिक्री में आया 122 फीसदी का उछाल
जावा मोटरसाइकिल का लक्ष्य, अप्रैल तक खोलेगी 120 से ज्यादा डीलरशिप