नकाब फिल्म के एक गाने ने बदल दी थी जावेद अली की किस्मत
नकाब फिल्म के एक गाने ने बदल दी थी जावेद अली की किस्मत
Share:

बॉलीवुड में बहुत बेहतरीन आवाज के धनी जावेद अली का आज जन्मदिन है. जावेद ने बॉलीवुड में कई गानों को अपनी आवाज दी है. वह एक बेहतरीन सिंगर है. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल,तेलुगु,मलयालम,कन्नड़ बंगाली,मराठी इंडस्ट्री में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. वैसे आप सभी को हम यह भी बता दें कि जावेद अली का जन्म साल 1982 में दिल्ली में हुआ था.

वहीं उनके पिता उस्ताद हामिद एक बेहद मंझे कव्वाली गायक हैं. जी हाँ, आपको पता ही होगा कि जावेद अली ने अपने गायकी करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी और उनका पहला गाना फिल्म बेटी नंबर 1 के लिए था. जावेद ने हिंदी सिनेमा में कई गाने गाये जो आप सभी ने सुने ही होंगे. उनके गानों को लोग बहुत पसंद करते हैं. वहीं जावेद को सबसे ज्यादा उनके गाने एक दिन तेरी राहों में के लिए जाना जाता है. जी दरअसल उन्हें पहचान साल 2007 में फिल्म नकाब के गाने एक दिन तेरी राहों से ही मिली थी और इस फिल्म के बाद उन्होंने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म जोधा अकबर का गाना कहने को जश्ने बहारा है गाया था जो सुपरहिट हुआ था.

जी हाँ, आज भी इन दोनों गानों को लोग जमकर प्यार देते है. वैसे इन्ही जैसे गानों के कारण आज जावेद मशहूर पार्श्व गायकों की लिस्ट में शामिल है. वैसे बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि जावेद अली ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के शो सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो सारेगामा पा लील चैम्प्स के जज के तौर पर की थी. फिलहाल उन्हें हमारी तरफ से जन्मदिन की बधाई.

सोनू और भूषण को इस पंजाबी सिंगर ने कहा 'बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड'

सरोज खान को याद कर बोले Terence Lewis- 'एक जीवित लीजेंड थी'

बिजली का बिल देख भड़कीं सोहा अली खान, बाद में इस वजह से मांगी माफ़ी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -