जावेद अख्तर के निशाने पर आए शाहिद अफरीदी, कहा- 'यह कितना मजेदार है'
जावेद अख्तर के निशाने पर आए शाहिद अफरीदी, कहा- 'यह कितना मजेदार है'
Share:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बीते दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे दिया था और इसके चक्कर में वह बुरी तरह फंस गए हैं. जी दरअसल उनका बयान सामने आने के बाद से ही लोगों का गुस्सा भड़क गया है. वहीं अफरीदी को गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और शिखर धवन पहले ही करारा जवाब दे चुके हैं. ऐसे में अब गीतकार जावेद अख्तर ने भी अफरीदी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें फटकार लगाई है.

हाल ही में जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा है, 'मैंने शाहिद अफरीदी के उपदेश को देखा. यह कितना मजेदार है कि उस आदमी के पास हमें ज्ञान देने का दुस्साहस है कि धर्म और राजनीति को मिश्रित नहीं किया जाना चाहिए. एक कहावत है कि दूसरे की आंख का तिनका दिखाने वाले खुद अपनी आंख का शीतर नहीं देखते.' इसी के साथ जावेद अख्तर के इस बयान पर एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'ओ चाचा.. बॉलीवुड में कोई फर्क नहीं है. बॉलीवुड की कला की कोई सीमा नहीं है. ये लोग तुम्हें औकात दिखाते जा रहे हैं और तुम उसी लाइन पर हो अभी तक.' वहीं यह देखकर इसके जवाब में जावेद अख्तर ने लिखा, 'हैरत की बात है कि कोई इतना बेवकूफ कैसे हो सकता है जितना कि तुम हो.'

इसी के साथ जावेद अख्तर के अलावा फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी शाहिद अफरीदी के बयान पर गुस्सा जाहिर किया. जी दरअसल उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'Mohammed Shahid Afridi @SAfridiOfficial abusing Our Army & PM Modi.This video is for those urban naxals who say sports is beyond boundaries & want to build hospitals there.Pakistan is a terrorist nation & will remain to be so.Shame on Paki’s'.

 

वैसे आप सभी को बता दें कि वीडियो में अफरीदी ने कहा था, 'मैं आपसे मिलकर बेहद खुश हूं, लेकिन बहुत बड़ी बीमारी पूरी दुनिया में फैली हुई है...लेकिन इससे भी बड़ी बीमारी मोदी के दिलो-दिमाग में है और वह बीमारी मजहब की बीमारी है. मजहब को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं. उन्हें जवाब देना होगा. वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी. इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज खड़ी है. यूनाइटेड नेशंस के बनने का मकसद का भी समझ नहीं आता.'

पीएम मोदी ने भी की 'जयतु जयतु भारतम है' गाने की तारीफ़

लॉकडाउन में शिकायत करना बंद करें: कुब्रा सैत

आलिया ने खुद कट किये अपने बढे हुए बाल, शेयर की सेल्फी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -