गर्मी में पीलिया होने का खतरा अधिक होता है. इस मौसम में यदि आप पेट भर कर खान नहीं खाते, बहार का गन्दा कुछ खा लेते है, बिना फ़िल्टर का अस्वच्छ पानी पी लेते है तो यह रोग हो जाता है. यह रोग जितना कठोर होता है उसे मरने के लिए भी वैसे कठोर और कड़वे नुस्खे की जरूरत पड़ती है. आइए जाने करेला किस तरह पीलिया में आराम देता है.
पीलिया और मलेरिया जैसे बुखार में करेले को पीसकर निकाले गए रस को दिन में दो बार पिलाना चाहिए. पीलिया में कच्चा करेला पीसकर खाना फायदेमंद है. लीवर से संबंधित बीमारियों के लिए तो करेला रामबाण औषधि है. जलोदर रोग होने पर आधा कप पानी में 2 चम्मच करेले का रस मिलाकर ठीक होने तक रोजाना तीन-चार बार सेवन करने से फायदा होता है.
लीवर को रखे निरोग अगर आपको लीवर की समस्या है तो फिर आप हर दिन एक ग्लास करेले का जूस पीएं. अगर आप एक हफ्ते तक ऐसा करेंगे तो परिणाम खुद नजर आने लगेंगे. तो फिर देर किस बात कि आज ही अपने लिए बाजार से करेला ले आइये और इस पिली बिमारी को अलविदा कह दिजिये.