चमेली के फूल के अलावा इसकी पत्तियों में भी कई प्रकार के औषधीय गुण विद्यमान हैं. यह दांत, मुख, त्वचा और आंख के रोगों में फायदा करती है. आइए जानें चमेली हमारे लिए कितनी फायदेमंद है.
1-सिर दर्द होने पर चमेली के फूलों का लेप सिर पर लगाने से सिरदर्द समाप्त हो जाता है.
2-चर्म रोग होने पर चमेली के पत्तों का तेल लगाने से फायदा होता है.
3-पेट में अगर कीड़े हों तो चमेली के पत्तों को पीसकर पीने से कीड़े निकल जाते हैं.
4-उल्टी होने पर 10 ग्राम सफेद चमेली के पत्तों के रस को 2 ग्राम कालीमिर्च के चूर्ण में मिलाकर चाटने से उल्टी आना बंद हो जाता है.
5-गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान चमेली की थोड़ी मात्रा को सुरक्षित ही माना जाता है, लेकिन दवा के रूप में इसका सेवन करने से पहले किसी डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है.