इन दिनों खतरों के खिलाडी 9 में अपने स्टंट से सभी को हैरान करने वाली जैस्मिन भसीन को खूब पसंद किया जा रहा है. उनके स्टंट के कारण उनके प्रदर्शन की काफी प्रशंसा हो रही है. इसी के साथ वह टीवी शो दिल तो हैप्पी है जी में भी नजर आ रही है और यह शो भी सभी को भा रहा है. हाल ही में इस बारे में बात करते हुए जैस्मिन भसीन ने कहा कि ''लोगों ने उनसे इतने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कभी नहीं की थी.'' जी हाँ, हाल ही में उन्होंने कहा,'मुझे शो को लेकर काफी अच्छा रिऐक्शन मिल रहा है. लोग मुझे प्यार कर रहे हैं और उन्हें मैं क्यूट और एंटरटेनिंग लग रही हूं. मैं ऐसा ही उम्मीद कर रही थी. लोग मेरे सभी स्टंट्स को देखकर सरप्राइज़ड हैं.''
वहीं आगे बात करते हुए जैस्मिन भसीन ने कहा, ''सही तरह से स्टंट करने की ताकत पाने में उन्हें समय लगा. मैं अपने डर को दूर करने के लिए वहां गई थी और अपने सभी डर को दूर करने में मैं कामयाब रही हूं. शुरू में मैं बहुत डर गई थी लेकिन फिर मैं अपने डर को हराने में कामयाब रही. यह इतना रोमांचक था कि मैंने अपने रास्ते पर आने वाले सभी स्टंट किए.''
आप सभी जैस्मिन को इन दिनों टीवी शो दिल तो हैप्पी है जी में बहुत शानदार अंदाज में देख रहे होंगे. वहीं खतरों के खिलाड़ी शो में आए दिन स्टंट करते हुए रोने लग जाती हैं और उसके बाद सभी उन्हें संभालते हुए नजर आते हैं.
लाल जोड़े में बहुत खूबसूरत नजर आईं हिना खान, फैंस कर रहे हैं तारीफ़
प्रियांक शर्मा ने सरेआम कर दिया बेनाफ्शा सूनावाला से प्यार का इजहार!
हॉटनेस के मामले में आगे निकली 'तुझसे है राब्ता' की यह एक्ट्रेस