जशोदाबेन ने नरेंद्र मोदी के लिए रखा व्रत
जशोदाबेन ने नरेंद्र मोदी के लिए रखा व्रत
Share:

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 66 वें जन्मदिनवस पर जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी व कहा की  गुरुवार को ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं। कड़ी मेहनत, जोश और लीक से हटकर सोच से उन्हें देश विदेश में व्यापक सराहना मिली है। मोदी को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और खुशी दे ताकि वह देश की लंबे समय तक सेवा कर सकें।’’ वहीं दूसरी और उनकी पत्नी जशोदाबेन ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा की वे मेरे लिए भगवान से भी बढ़कर है. जशोदाबेन ने गणेश चतुर्थी व मोदी का जन्मदिन साथ होने से मोदी की लंबी उम्र की कामना के लिए दिनभर व्रत रखा व इससे वे बहुत ही प्रसन्न थी. व इस मौके पर मोदी के घर पर मनाए जाने वाले गुजरात के पारंपरिक आनंद गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं।’’ इसके साथ साथ भाजपा के दिग्गज नेताओ में शामिल महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ के सीएम रमन सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. व मोदी जी ने भी अपना जन्मदिन कुछ खास अंदाज  में मनाया. मोदी ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यकम में आयोजित प्रदर्शनी ‘शौर्यांजलि’ का शुभांरभ किया.  

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -