जापानी कंपनी शार्प ने एक रोबोटिक स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसका नाम उन्होंने रोबोहोन (RoBoHon) रखा है इसकी लम्बाई 7.6 इंच और इसका वजन 390 ग्राम है. इसे अभी जापानी मार्केट में लॉन्च किया गया है. अभी इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. इस रोबोटिक स्मार्टफोन को अभी जापान के बाहर किसी भी मार्किट में लॉन्च करने की कोई जानकारी नहीं मिली है. अगर इस रोबोटिक स्मार्टफोन की बात की जाये तो आम रोबोट्स की तरह उठने, बैठने, डांस करने और हाथ उठाने के अलावा इसके द्वारा कॉल किए और रिसीव किए जा सकते हैं. इसके साथ ही मैसेज, ई-मेल जैसे कई कामो में इसका उपयोग किया जा सकता हैं.
साथ ही यह एप्पल के सीरी और Google नाउ की तरह संवाद का जवाब भी देता है. 3G नेटवर्क पर काम करता है. अगर इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें 2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो 320*240 पिक्सल्स की Resolution Quality देता है. इसके साथ ही यह Voice command पर भी ऑपरेट करता है. साथ ही इस रोबोट की आंखों में कैमरा फिट है जिसकी द्वारा यूजर फोटो खींच सकता है. हालाँकि कंपनी ने इसके कैमरा पावर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इस रोबोट के माथे पर पीको प्रोजेक्टर लगा हुआ है जिसकी मदद से कैप्चर किए गए फोटोज को भी देखा जा सकता है. यह रोबोटिक हैंडसेट 3G Network सपोर्ट करता है. इसमें 1.2 GHz की स्पीड पर काम करने वाला MSM क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है. इसके अलावा ये एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करता है.