जन्माष्टमी पर कुछ इस तरह घर को सजाये की सब देखते ही रह जाये
जन्माष्टमी पर कुछ इस तरह घर को सजाये की सब देखते ही रह जाये
Share:

tyle="text-align:justify">जी हाँ अब रक्षाबंधन के साथ ही त्योहारो की भी शुरुआत हो गयी है अब लगातार त्योहारो की बौछार होगी। तो त्योहारों के दिनों में हर कोई अपने घर को सजाने के लिए बाजार से सामान लाना शूरू कर देते हैं। एेसे में हर कोई चाहता हैं कि उनके घर पर अाने वाले सारे मेहमान घर की सजावट को देखते रह जाएं। इसलिए आज हम अापके लिए घर सजाने के लिए कुछ अासान से थीम्स बताएगें। तो आइए जानते है...
 
- सबसे पहले कमरे को सजाने के लिए एक्सेसरीज का चुनाव सोच कर ही करें। एेसे में अाप फ्लावर थीम के लिए पहले कुछ बेकार पड़ी मटकियां लें अौर इन पर रंग-बिरंगे कलर लेकर पेंट कर दें। जब पेंट सूख जाए तो उसे फूलों से सजा कर घर के किसी भी कोने में रख लें।
 
- कमरे को फ्लावर थीम के अनुसार सजाने के लिए कलर फुल पर्दे ही चुनें। ज्यादा ब्राइट रंग और प्रिंटेड पर्दे ही आपके कमरे में अच्छे लगेगे।
 
- फर्नीचर लिविंग एरिया को सजाने के लिए हल्के रंगों वाला फर्नीचर ही चुनें।
 
- कमरे की दीवारों पर ब्राइट रंग के फूल जैसे पीला सूरजमुखी या फिर गहरा गुलाबी रंग का प्रयोग करें। इसे अापका कमरा खिला-खिला दिखाई देगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -