Happy Janmashtami 2018 : गीता के यह श्लोक देंगे आपके जीवन को एक नई राह
Happy Janmashtami 2018 : गीता के यह श्लोक देंगे आपके जीवन को एक नई राह
Share:

नई दिल्ली : भादो मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को जन्मे भगवान श्रीकृष्ण को विष्णु का 8वां अवतार माना जाता है. आज जन्माष्टमीन के  मौके पर हम आपके लिए लाये है गीता के कुछ ऐसे चुनिंदा श्लोक को जो आपके जीवन को एक नई राह प्रदान करेंगे. गीता को हिंदुओ में बेहद पवित्र ग्रंथ माना जाता है. इसे स्वयं भगवान कृष्ण के द्वारा उच्चरित ग्रंथ मन जाता है. 

आज उसी गीता-ग्रंथ से कुछ चुनिंदा श्लोक आपके लिए लेकर आए हैं. 

नैनं छिद्रन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक: ।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत ॥ 

भावार्थः आत्मा को न शस्त्र काट सकते हैं, न आग उसे जला सकती है. न पानी उसे भिगो सकता है, न हवा उसे सुखा सकती है. (यहां भगवान श्रीकृष्ण ने आत्मा के अजर-अमर और शाश्वत होने की बात की है.

श्रद्धावान्ल्लभते ज्ञानं तत्पर: संयतेन्द्रिय:।
ज्ञानं लब्ध्वा परां शान्तिमचिरेणाधिगच्छति॥ 

भावार्थः श्रद्धा रखने वाले मनुष्य, अपनी इन्द्रियों पर संयम रखने वाले मनुष्य, साधनपारायण हो अपनी तत्परता से ज्ञान प्राप्त कते हैं, फिर ज्ञान मिल जाने पर जल्द ही परम-शान्ति (भगवत्प्राप्तिरूप परम शान्ति) को प्राप्त होते हैं.

सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज।
अहं त्वां सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुच:॥ 

भावार्थः (हे अर्जुन) सभी धर्मों को त्याग कर अर्थात हर आश्रय को त्याग कर केवल मेरी शरण में आओ, मैं (श्रीकृष्ण) तुम्हें सभी पापों से मुक्ति दिला दूंगा, इसलिए शोक मत करो.

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥ 

भावार्थः कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, लेकिन कर्म के फलों में कभी नहीं… इसलिए कर्म को फल के लिए मत करो और न ही काम करने में तुम्हारी आसक्ति हो। (यह श्रीमद्भवद्गीता के सर्वाधिक महत्वपूर्ण श्लोकों में से एक है, जो कर्मयोग दर्शन का मूल आधार है.

यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जन:।
स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते॥ 

भावार्थः श्रेष्ठ पुरुष जो-जो आचरण यानी जो-जो काम करते हैं, दूसरे मनुष्य (आम इंसान) भी वैसा ही आचरण, वैसा ही काम करते हैं. वह (श्रेष्ठ पुरुष) जो प्रमाण या उदाहरण प्रस्तुत करता है, समस्त मानव-समुदाय उसी का अनुसरण करने लग जाते हैं.

 

खबरे और भी...

Krishna Janmashtami 2018 : इसलिए श्रीकृष्ण को लगाया जाता है 56 भोग

मथुरा के जन्मभूमि मंदिर में जमकर लगे श्री कृष्णा के जयकारे

जन्माष्टमी पर बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी खबर, राधा-कृष्ण का प्यार परदे पर उतारेगा यह डायरेक्टर

इस बार भी द्वापर युग में जन्मे लेंगे भगवान कृष्ण, ये हैं संयोग

जन्माष्टमी पर अपने परिजनों को भेजें ये हिंदी मैसेज..

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -