रेजोल्यूशन पास,  फिर लायेंगे कश्मीरी पंडितों को
रेजोल्यूशन पास, फिर लायेंगे कश्मीरी पंडितों को
Share:

श्रीनगर : गुरूवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिये बात हुई है। इसके लिये रेजोल्यूशन पास कर दिया गया है। बताया गया है कि इसमें यह दावा किया गया है कि न केवल कश्मीरी पंडितों की कश्मीर में वापसी हो बल्कि उन लोगों के लिये भी बेहतर माहौल तैयार किया जायेगा, जो किसी न किसी कारण से अपने घर छोड़कर कश्मीर से चले गये है।

गौरतलब है कि करीब 27 वर्ष पहले कश्मीरी पंडितों ने घाटी से पलायन कर दिया था। विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यह कहा था कि कश्मीरी पंडितों और अन्य लोगों की वापसी के लिये रेजोल्यूशन पास होना चाहिये।

उमर ने कश्मीरी पंडितों के पलायन को दुर्भाग्यपूर्व बताया और कहा कि उस समय की मजबूरी थी कि कश्मीरी पंडितों के अलावा सिखों और कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों को कश्मीर से अपने घर छोड़ना पड़े थे।

जानकारी मिली है कि रेजोल्यूशन को महबूबा सरकार के संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने पटल पर रखा था, जिसे सभी ने बगैर आपत्ति लिये अपनी स्वीकृति दे दी।

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -