जम्मू कश्मीर में आतंक पर तगड़ा प्रहार, दो एनकाउंटर में 6 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर में आतंक पर तगड़ा प्रहार, दो एनकाउंटर में 6 आतंकी ढेर
Share:

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में बीते कुछ घंटों में दो एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें कुल छह आतंकी ढेर कर दिए गए हैं. आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में एक भारतीय जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गया है, वहीं 9 जवान जख्मी बताए गए हैं. बता दें कि दो दिन बाद (24 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर दौरे पर जाने वलए हैं.

सबसे ताजा हमला जम्मू के सुंजवां इलाके में मौजूद चड्ढा शिविर के पास सुबह लगभग सवा चार बजे हुआ. यहां CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर दहशतगर्दों ने हमला किया था. CISF ने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी वहां से फरार हो गए. इस पूरी कार्रवाई में कुल पांच जवान जख्मी हुए थे, जिसमें से CISF के एक ASI शहीद हो गए. शहीद होने वाले जवान का नाम एस पटेल है. 55 वर्षीय यह जवान सतना (मध्य प्रदेश) के निवासी थे. इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. 

इसके बाद सुंजवां इलाके में एनकाउंटर हुआ था. यहां पांच जवान सुबह घायल हुए. तब आतंकियों ने UBGL (ग्रेनेड लॉन्चर) से ग्रेनेड फेंका था. ADGP जम्मू मुकेश सिंह ने बताया था कि हमने रात को इलाके की घेराबंदी की थी, हमें आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी.  

अमित शाह बोले - जिस सफलता का विरोध न हो, उस सफलता का मज़ा नहीं रह जाता

बुजुर्ग साधू-संतों और पुजारियों की मदद के लिए आगे आई यूपी सरकार, सीएम योगी ने दिए ये आदेश

'ये हम हैं, ये हमारी कार है...', बुलडोज़र के साथ अफसर ने डाला स्टेटस.., यूपी का मामला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -