पुलवामा हमला: आतंकी मसूद अज़हर पर भारत करेगा कार्यवाही, अब पाकिस्तान को नहीं बचा पाएगा चीन
पुलवामा हमला: आतंकी मसूद अज़हर पर भारत करेगा कार्यवाही, अब पाकिस्तान को नहीं बचा पाएगा चीन
Share:

नई दिल्ली: भारत ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को जघन्य और घिनौना बताते हुए इसके लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। भारत ने पाकिस्तान से आतंकवादियों को समर्थन देना बंद करने के लिए भी कहा है। वुहान समिट के बाद जैश के सरगना मसूद अजहर पर एक वर्ष तक शांत रहे भारत का रवैया अब बदल सकता है। इस आतंकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा मसूद अजहर पर आतंकवाद निरोधक प्रतिबंध लगाने के लिए भारत ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग मांगा है। 

सिंधु ने जीत के साथ किया सीनियर राष्‍ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को हुए पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 44 जवान शहीद हो गए हैं। आज इसी मामले पर सुरक्षा पर कैबिनट कमिटी (CCS) की बैठक होने वाली है। उधर, संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के तहत मसूद अजहर पर प्रतिबन्ध लगाने के भारत के प्रयासों को चीन लगातार विफल करता आया है। दरअसल, चीन अपने सहयोगी मुल्क पाकिस्तान के हितों की रक्षा करना चाहता है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, 'सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सभी जरुरी कदम उठाने के लिए दृढ़ और प्रतिबद्ध है। हम आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए भी समान रूप से प्रतिबद्ध हैं।' 

आरबीआई ने चार गवर्नमेंट बैंकों पर ठोंका पांच करोड़ का जुर्माना

हमले में शामिल स्थानीय कश्मीरी आतंकी का विडियो सामने आने के बाद भी भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। भारत ने साफ लफ़्ज़ों में कहा है कि, 'हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वो आतंकियों का समर्थन करना बंद करे और आतंकी संगठनों के ठिकानों को ख़त्म करे, जो दूसरे देशों में हमले करते हैं।' भारत सरकार ने तीखते लहजे में कहा है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा यह हमला किया गया है, जिसे संयुक्त राष्ट्र और दूसरे देशों के द्वारा आतंकी संगठन घोषित करते हुए प्रतिबंधित किया गया है। हमले में पाकिस्तान की भूमिका को स्पष्ट करते हुए भारत सरकार ने कहा है कि, 'इस आतंकी संगठन का सरगना अंतरराष्ट्रीय आतंकी मसूद अजहर है, जिसे पाकिस्तान की सरकार ने अपने मुल्क में पूरी आजादी दी हुई है। इस वजह से वोलगातार अपने आतंकी कुनबे को बढ़ाता जा रहा है।' 

खबरें और भी:-

अजमेर में आयोजित सेवादल की बैठक में राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

गुरूवार को डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला रुपया

आज भी बाजार के शुरुआती कारोबार में नजर आई गिरावट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -