बॉन्ड गर्ल इवा ग्रीन ने जेम्स बांड के किरदार के बारे में कही ये बड़ी बात
बॉन्ड गर्ल इवा ग्रीन ने जेम्स बांड के किरदार के बारे में कही ये बड़ी बात
Share:

जेम्स बांड की सीरीज शुरुआत से ही लोकप्रिय है. जेम्स बांड की फिल्मों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है और साथ ही इसकी हर फिल्म के आने के दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. जल्द ही जेम्स बांड की अगली फिल्म में नजर आने वाली पूर्व ‘बॉन्ड गर्ल’ यानी इवा ग्रीन का इस बारे में कहना है कि, 'वह ‘007’ जासूस के लीड किरदार में हीरो की जगह हीरोइन को देखने के पक्ष में नहीं हैं.'

हाल ही में इवा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 'ऐसा करना इस पात्र के इतिहास के साथ अन्याय होगा क्योंकि इसमें मुख्य भूमिका में हमेशा पुरुष ही रहे हैं.' आपको बता दें हीं ‘कैसिनो रॉयल’ की अभिनेत्री इवा को इस श्रृंखला की बेहतरीन ‘बॉन्ड गर्ल’ माना जाता है. इवा ने यह भी कहा कि, 'महिला कलाकारों को एक्शन फिल्म की अपनी विरासत की रचना करनी चाहिए.' आपको बता दें अभिनेता डेनियल क्रैग केरी फुकुंगां अपनी फिल्म ‘बॉन्ड 25’ के रिलीज होने के बाद इस बॉन्ड फ्रेंचाइजी से अप्रैल, 2020 में अलग हो जाएंगे.

बता दें इन फिल्मों में अब क्रैग की जगह लेने के लिए कई अभिनेताओं के नाम की चर्चा हो रही है. इन चर्चाओं में से इदरिस एल्बा और रिचर्ड मैड्डन का नाम भी हैं. दरअसल कई कलाकार और दर्शक चाहते हैं कि इस श्रृंखला में अब महिला को मुख्य भूमिका मिलनी चाहिए. इवा ग्रीन का इस बारे में कहना है कि, ''मैं महिलाओं के पक्ष में हूं लेकिन मैं वास्तव में ऐसा सोचती हूं कि जेम्स बॉन्ड एक पुरुष ही रहे. उसको एक महिला बनाने का तुक समझ में नहीं आता.महिलाएं कई तरह के किरदार अदा कर सकती हैं, एक्शन फिल्म में काम कर सकती हैं और सुपरहीरो भी हो सकती हैं लेकिन जेम्स बॉन्ड का किरदार हमेशा पुरुष को ही करना चाहिए न कि जेन बॉन्ड को.''

किम कार्दशियन के इस खूबसूरत लुक पर टिक गई करोड़ो फैंस की निगाहें

काइली जेनर ने टाइट फिट ड्रेस पहनकर दिए कामुक पोज़, तस्वीरों ने मचाया तहलका

बेन एफ्लेक ने बताया स्टूडियो और स्वतंत्र फिल्मों के बीच का बड़ा अंतर

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -