हिमाचल : सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों को मिलेगा 4 फीसदी आरक्षण
हिमाचल : सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों को मिलेगा 4 फीसदी आरक्षण
Share:

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के दिव्यांगों को लेकर आज एक बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने सरकारी नौकरी में दिव्यांगों के लिए आरक्षण सम्बंधित ऐलान किया हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने राज्य स्तर पर यह व्यवस्था की हैं. बता दे कि राज्य सरकार ने केंद्र की तर्ज पर यह व्यवस्था लागू की हैं. इसके साथ ही निजी क्षेत्र की नौकरियां में चार प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सुंदरनगर में मौजूद थे. तब ही उन्होंने अपने सम्बोधन में यह बात कही. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे. 

सुंदरनगर में जयराम ठाकुर ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में दिव्यांगों को मिलने वाले आरक्षण को 3 से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया है. वहीं अब राज्य सरकार ने भी प्रदेश में ऐसा प्रावधान कर दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार का राज समाप्त हो चुका है और अब उनके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार दिव्यांगों की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर है. कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले जीरा ठाकुर समेत अन्य राजनेताओं ने सुंदरनगर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे सीआरसी सेंटर में दिव्यांगों के लिए 30 करोड़ की लागत से बनने वाली ओपीडी और हॉस्टल भवन का शिलान्यास किया. 

मप्र ग्रामीण बैंक: 1500 कर्मचारी, 12 हजार तबादले, 25 हजार खाते बंद ,ऑडिट नहीं

हिमाचल की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह ने कहा दुनिया को अलविदा

IPS गुरदेव चंद शर्मा को मिल सकता है राष्ट्रपति पुलिस मेडल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -