नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के निशाने पर बने हुये है। इसी श्रृंखला में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि मोदी ने भले ही कालाधान खत्म करने के लिये नोटबंदी कर दी हो लेकिन उनका प्रयास इसलिये सफल नहीं हो सकता क्योकि कालाधन कैश में नहीं बल्कि गोल्ड और रियल स्टेट में छुपा हुआ है। ऐसे में मोदी क्या कालाधन वापस ला सकते है।
रमेश यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि मोदी ने बगैर किसी की सलाह से ही नोटबंदी का निर्णय लेकर आम लोगों को परेशानी में लाकर खड़ा कर दिया है। रमेश ने मोदी के इस फैसले को राजनीति से प्रेरित भी बताया और कहा कि सबसे अधिक परेशानी यदि आ रही है तो वह आम जनता को ही है, अमीर लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि एक हजार रूपये का नोट भले ही बंद कर दिया जाता लेकिन पांच सौ का नोट मोदी सरकार को बंद नहीं करना था। यदि पांच सौ का नोट चलन से बंद नहीं किया जाता तो संभवतः देश के आर्थिक हालात बिगड़ते नहीं।